Amit Shah’s Election Campaign : अमित शाह 3 दिन MP में, 10 संभागों में सभाएं, बैठकें लेंगे, उज्जैन में रोड शो!
Bhopal : धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। 30 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उसके बाद चुनाव प्रचार शबाब पर आ जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे लगातार तीन दिन रहकर धुआंधार दौरा करके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मैराथन बैठकें करेंगे। अमित शाह उज्जैन में महाकाल के दर्शन और फिर रोड शो करेंगे।
बताया गया कि अमित शाह 230 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। अमित शाह 3 दिन 28-29 और 30 अक्टूबर को यहीं रहेंगे। इन 3 दिनों में वे प्रदेश के 10 संभागों का दौरा करके सभी 230 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
अमित शाह का दौरा कार्यक्रम
● 28 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले जबलपुर में संभाग की बैठक करेंगे। इसमें 38 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। फिर छिंदवाडा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भोपाल पहुँच कर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन दोनों संभाग को मिला कर 36 विधानसभा आती हैं। स्थानीय नेताओं के साथ भी संवाद करेंगे।
● 29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे इसमें 26 विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। जिसमे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 30 विधानसभा सीट आती हैं।
वहां से उज्जैन आकर महाकाल दर्शन और रोड शो करेंगे। रात में 29 विधान सभा क्षेत्र वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे।
● 30 अक्टूबर की सुबह इंदौर संभाग की बैठक लेंगे इसमें 37 विधानसभा सीट के कार्यकर्ता होंगे। इसके बाद ग्वालियर पहुँचकर ग्वालियर और चम्बल संभाग की बैठक करेंगे इसमें कुल 34 विधान सभा क्षेत्र आते हैं। ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मिलेंगे।