आज़ादी का अमृत महोत्सव कोरोना गाइडलाइन में मनेगा

कोविड संक्रमण बढ़ रहा - उदासीनता और लापरवाही बराबर जारी

806
Corona Guidelines

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हर रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। दिसम्बर अंत में तीसरी लहर का पहला पॉजिटिव मिला जो अब बढ़कर 181 तक पहुंच गया। ऐक्टिव केस भी आंकड़ा शतक पार कर गया है।

गणतंत्र दिवस और आज़ादी का अमृत महोत्सव पर हर वर्ग में उत्साह है, निजी और प्रशासकिय स्तर पर तैयारियां की गई है परन्तु कोविड प्रोटोकॉल के चलते सब कुछ नियंत्रित ही रहना है। शासकीय और अशासकीय विद्यालय में बच्चों पर रोक है वहीं महाविद्यालय स्तर पर भी लिमिटेशन रखी गई है। मुख्य समारोह कॉलेज ग्राउंड पर प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव द्वारा परेड की सलामी होगी। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन, विभागों की झांकी, पुरस्कारों के साथ समापन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

रेडक्रॉस कार्यालय, इंटक, भाजपा, कांग्रेस, कलेक्टोरेट, जिला सहकारी बैंक, नगर पालिका, गणपति चौक आदि स्थानों पर झंडावंदन होगा। परिवहन अधिकारी रीना किराड़े के अनुसार 26 जनवरी को बांछड़ा समुदाय की युवती एवं महिलाओं को विशेष योजना और मुंबई की संस्था के सहयोग से पहली बार नगर में ई-रीक्षा दिये जाने का कार्यक्रम है।

इसके बीच कोरोना बढ़ रहा वहीं उदासीनता और लापरवाही भी बदस्तूर है। गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। तीसरी लहर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, नर्सिंग स्टाफ, पत्रकार, शिक्षक, डॉक्टर, महिला समेत कई पॉजिटिव होकर उपचार ले रहे हैं।

मंगलवार की सुबह प्राप्त 130 जांच रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव मिले हैं। जिले के हर क्षेत्र में रोगी मिल रहे हैं। अबतक 3 लाख 17 हजार सेम्पल में 9244 पॉजिटिव आये। जिसमें 9011 डिस्चार्ज किये गए हैं। एक्टिव केस आंकड़ा 103 हो गया है। अधिकांश होम आइसोलेटेड हैं। कुछ अस्पताल में भर्ती हैं।

सर्दी जुकाम बुखार बदन दर्द हरारत के रोगी बड़ी संख्या में अस्पताल और फ़ीवर क्लिनिक पहुंच रहे हैं। नीमच, जावरा, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। मंदसौर नगर व जिले में लोगों द्वारा स्वयं टेस्टिंग कर उपचार लिया जारहा है इसके कारण पॉजिटिव रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं पहुंच रहा है।