आजादी का अमृत महोत्सव: जब आदिवासी गीत पर झूमे मंत्री, सांसद और प्रशासनिक अधिकारी

936

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल दोनों सांसदों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी आदिवासी गीत पर झूमे

बड़वानी: आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर आज पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सलामी लेते हुए झंडा वंदन किया जिसके बाद स्कूली छात्राओं के द्वारा आदिवासी गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस प्रभावी नृत्य को देख कर प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंक भी खुद को रोक नही पाए ओर पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल सहित राज्यसभा सांसद व लोकसभा सांसद सहित भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी व प्रशासनिक टीम भी छात्राओं के साथ जमकर थिरकते नजर आई।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने आज के दिन को गौरव का दिन बताते हुए कहा की आज देश सहित प्रदेश आगे बढ़ रहा है चाहे बात शिक्षा की हो या स्वास्थ्य की नलजल योजना हो या कृषि हर क्षेत्र में देश व प्रदेश विकास की और अग्रसर है।
उन्होंने कारम डेम को लेकर कहा कि फिलहाल वँहा स्थिति नियंत्रण में है। सीएम खुद इस घटनाक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है।