खरगोन जिले को एक करोड़ रूपये की राशि आवंटित

अशांति और उपद्रव प्रभावितों को अनुग्रह राशि के रूप में की जायेगी वितरित

1158
Khargone Violence : Is It Intelegence Failure? दंगा अचानक भड़का या पूर्व नियोजित था?

भोपाल : राज्य शासन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार खरगोन जिले को एक करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। शासन द्वारा खरगोन नगर में माह अप्रैल 2022 में फैली अशांति के कारण हुए उपद्रव में प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों को अनुग्रह राशि स्वीकृत कर विधिवत भुगतान करने के निर्देश जारी किये हैं। उक्त राशि पीड़ितों को सहायता राशि के रूप में प्रदान की जायेगी।