भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से निकले 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 8 सौ रुपए की राशि!
सचिन सोनी की रिपोर्ट
Chittorgarh : बीते दो दिनों पहले भगवान श्री सांवलिया सेठ के भण्डारे को खोला गया, भण्डारे की गणना के चौथे चरण की राशि 17 लाख 92 हजार 800 रुपए प्राप्त हुई, तीसरे चरण की गणना से प्राप्त राशि 01 करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपए हुई, दूसरे चरण की गणना से प्राप्त 05 करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपए की गणना हुई। प्रथम दिन की गणना से प्राप्त राशि 06 करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए इस तरह चारों चरणों की गणना से प्राप्त राशि 13 करोड़ 86 लाख 31 हजार 800 रुपए हुए।
भण्डार से प्राप्त सोना 552 ग्राम, चांदी 16 किलो 670 ग्राम एवं मन्दिर कार्यालय भेंट कक्ष से प्राप्त सोना 107 ग्राम, चांदी 40 किलो 425 ग्राम 900 मिलीग्राम, आनलाईन भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 03 करोड़ 33 लाख रुपए प्राप्त हुए भण्डार व भेंट कक्ष की राशि कुल 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए हुए।
गणना समाप्ति अवसर पर मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डावरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, सम्पदा अधिकारी कालु लाल तेली एवं मंदिर कर्मचारी तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थे।