An Example of Friendship: DGP कैलाश मकवाना की संवेदनशीलता और भावुकता का अनूठा रूप

667

An Example of Friendship: DGP कैलाश मकवाना की संवेदनशीलता और भावुकता का अनूठा रूप

राजेश जयंत की रिपोर्ट 

भोपाल: An Example of Friendship: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना की संवेदनशीलता और भावुकता का अनूठा रूप हाल ही में उज्जैन की यात्रा में देखने को मिला है।

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने एक बार फिर दिखा दिया कि इंसानियत और रिश्ते, ओहदे से कहीं ऊपर होते हैं। 1988 बैच के IPS अधिकारी, जो 1 दिसंबर 2024 से प्रदेश के DGP हैं, अपने सख्त रवैये और अपराधों पर लगाम कसने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में उज्जैन में सड़क हादसे में घायल अपने बचपन के दोस्त, ASI सुरेश शाक्य उर्फ हनुमान से मिलने पहुंचे तो उनका संवेदनशील और भावुक चेहरा सामने आया।

 

An Example of Friendship:जैसे ही DGP मकवाना को पता चला कि उनके स्कूल के पुराने मित्र सुरेश शाक्य गंभीर हादसे में घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अस्पताल में उनसे मुलाकात की। सिर में गंभीर चोट और सर्जरी के बाद भी जब हालत चिंताजनक रही, तो उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में अपने दोस्त की सलामती के लिए विशेष प्रार्थना की।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी भावुक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने लिखा कि पुलिस परिवार उनके साथ है और श्री महाकाल बाबा जी से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

DGP मकवाना का यह कदम बताता है कि ऊंचे पदों पर बैठा इंसान भी दिल से अपने रिश्तों को निभाता है। जहां पुलिस की छवि अक्सर सख्त और अनुशासनप्रिय मानी जाती है, वहीं मकवाना ने दोस्ती की मिसाल पेश कर सभी को इंसानियत और संवेदनशीलता का संदेश दिया। उनके इस भावुक अंदाज ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी हैं और यह घटना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है।