An Incident That Shames Humanity : विशालकाय कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटा, फिर दावत दी, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

660

An Incident That Shames Humanity : विशालकाय कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटा, फिर दावत दी, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 

भिंड । जिले के लहार क्षेत्र के सिकरी जागीर गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ ग्रामीणों ने एक विशालकाय कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि तड़पते जलीय जीव को बचाने की बजाय उसका मांस निकालकर गांव में दावत उड़ाई गई।

सड़क पर पटककर कुल्हाड़ी से हमला करते वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कछुआ बार बार अपने कवच में छुपकर जान बचाने की कोशिश करता रहा,लेकिन कुछ लोग उसे सड़क पर पटककर डंडे और कुल्हाड़ी से वार करते रहे। जैसे ही उसने सिर बाहर निकाला, एक युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला। कछुए को मारने के बाद उसका मांस निकालकर ग्रामीणों ने सामूहिक भोज कर लिया।

भिंड में कछुए को कुल्हाड़ी से काटकर उसका मांस खाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।तीनों आरोपी फरार हैं।उनकी तलाश में वन विभाग की टीम छापे मार रही है।

वन अमले के मुताबिक, कछुए पर कुल्हाड़ी लला उर्फ पुतुआ पिता रतिराम बाल्मीकि ने चलाई थी। कछुए को लकड़ी से पलट पलट कर अंगद पिता भेवालाल बाल्मीकि ने लला की मदद की थी। घटना के समय उदय पिता मेवालाल बाल्मीकि भी मौजूद था। वन विभाग की टीम ने इन तीनों के घरों पर दबिश दी लेकिन तब तक वे फरार हो गए थे।

रेंजर बसंत शर्मा ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हो चुकी है। टीम गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

(मीडियावाला के पास घटना का वीडियो है लेकिन मानवता के नाते हम उसे यहां पोस्ट नहीं कर रहे हैं।)