खजुराहो में मानवता और रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना: चॉकलेट खिलाने के बहाने रिश्ते के फूफा ने 8 साल की मासूम भतीजी से की छेड़-छाड़!

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

476
Exploitation of Girl Students

खजुराहो में मानवता और रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना: चॉकलेट खिलाने के बहाने रिश्ते के फूफा ने 8 साल की मासूम भतीजी से की छेड़-छाड़!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के खजुराहो में 10 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। खजुराहो पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक बच्ची को AC दिखाने और चॉकलेट खिलाने के बहाने आरोपी ने गेस्ट हाउस के कमरे में ले जाकर साथ गंदी हरकत की है। जिस समय यह घटना घटी उस वक्त बच्ची के पिता मुंबई गए हुए थे। छेड़-छाड़ की घटना 27 अप्रैल की है। परिजनों के शिकायत के बाद खजुराहो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बता दें कि घटना खजुराहो थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 मंजूरनगर के दामाद मुहल्ले की है। जहां अपनी मां के साथ रहने वाली 10 साल की नाबालिग मोहल्ले में आटा चक्की की दुकान पर आटा खरीदने के लिए जा रही थी। तभी दरवाजे पर खड़े उसके रिश्तेदार जिनको खुज्जू फुफ्फा के नाम से बुलाती थी, उसने बच्ची को बुलाया और अपने गेस्ट हाउस में AC वाला वाला कमरा दिखाने और चॉकलेट खिलाने के बहाने कमरा बंद करके मासूम के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इससे नाबालिग डर गई और जैसे तैसे वहां से भागकर घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई।

इधर घटना की जानकारी लगते ही बच्ची के पिता मुंबई से खजुराहो पहुंचे और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स ख्वाज़ मुहम्मद उर्फ खुज्जु को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 354, 354 (क) 342 यौन उत्पीड़न की धारा और पॉक्सो एक्ट 7,8,9, और 10 के तहत मामला दर्ज किया है।