An IPS Officer Posted ACS Home: IPS अधिकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह पदस्थ

931
DPC For IPS Promotion:

An IPS Officer Posted ACS Home: IPS अधिकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह पदस्थ

नई दिल्ली: देश में सिक्किम सरकार ने पहली बार एक IPS अधिकारी को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम पदस्थ किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी सुधाकर राव को सिक्किम सरकार ने मंत्रालय में एडीशनल चीफ सेक्रेट्री गृह का प्रभार सौंपा है।

राव सिक्किम सरकार में स्पेशल डीजीपी स्पेशल ब्रांच और डीजीपी का कार्य संभाल रहे थे। हालांकि सरकार के इस निर्णय को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि सामान्यतः IAS अधिकारी को ही मंत्रालय में सरकार के इस तरह के पद पर पदस्थ किया जाता है।

 

हालांकि सरकार को पूरे पावर है कि वह किस अधिकारी को कहां पदस्थ करें लेकिन सरकार के इस कदम को ब्यूरोक्रेसी के हिसाब से उचित नहीं समझा जा रहा है।

सुधाकरराव के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी होम की पदस्थापना के बाद सिक्किम कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया गया है।