प्रदेश में 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा

498

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा । हाल ही में वाराणसी में विभिन्न राज्यों द्वारा जारी नवा चारों पर हुए प्रस्तुतीकरण में मध्यप्रदेश की ओर से आनंद विभाग पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसे विभिन्न राज्यों द्वारा बहुत सराहा गया। कई राज्य आनंद विभाग की गतिविधियों का अनुसरण करने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आनंद विभाग की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसके अंतर्गत अल्पविराम, आनंद घर, आनंद कैलेंडर, आनंद शिविर जैसी गतिविधियां संचालित होंगी। प्रदेश में वर्तमान में 170 स्थानों पर आनंद घर संचालित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्री परिषद की बैठक से पहले, मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री परिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री साथियों को अपने विभागों की गतिविधियो के लिये केंद्र से अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन प्रयासों से प्रदेश में विकास और जन कल्याणकारी गतिविधियों का और अधिक विस्तार हो सकेगा।