
Anant Ambani Watch :आखिर उस घड़ी में ऐसा क्या है, जिसे देखने के बाद जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसला हक्की-बक्की रह गईं !
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी लगातार सुर्खियों में है. देश-दुनिया से वहां आने वाले मेहमानों की वजह से दुनियाभर की मीडिया की नजर यहां है. तीन दिन के इस प्री-वेडिंग सेरेमनी का रविवार (3 मार्च, 2024) को आखिरी दिन रहा और इस कार्यक्रम में बिल गेट्स, इवांका ट्रंप, लक्ष्मी मित्तल, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे दिग्गज पहुंचे.

Anant Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलेब्स का लगा मेला
इस बीच, सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आए.

मार्क और उनकी पत्नी प्रिसला अनंत अंबानी से बात करते दिखे. अनंत से बातचीत के दौरान अचानक जुकरबर्ग की पत्नी की नजर अनंत अंबानी की घड़ी पर पड़ी और वह उसे देखकर हैरान हो गईं. वह उस घड़ी के बारे में अनंत से काफी कुछ पूछती भी नजर आईं. आइए, जानते हैं कि आखिर उस घड़ी में ऐसा क्या था, जिसे देखने के बाद प्रिसला हक्की-बक्की रह गईं
अनंत अंबानी के पास ‘पाटेक फिलिप’ की ‘ग्रैंडमास्टर चाइम’ घड़ी है और इस रिस्ट वॉच में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और 6 पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फीचर्स हैं.






