Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के लिए मेहमानों का आना शुरू, मुंबई पहुंचीं प्रिंयका

654

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के लिए मेहमानों का आना शुरू, मुंबई पहुंचीं प्रिंयका

सार्वाधिक चर्चित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने वाले हैं।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में फिल्मी हस्तियों का मेला लगेगा। लगभग सभी सितारों को शादी की निमंत्रण भेजा गया है और अब इनके मुंबई आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है

ऐसे में कई जानी-मानी हस्तियों का मुंबई पहुंचना शुरू हो गया है। जिस तरह से दो प्री-वेडिंग समेत अन्य कार्यक्रमों में नामचीन लोग दिखाई दिए थे, ठीक उसी तरह से शादी समारोह में भी फिल्मी सितारों के साथ-साथ राजनेता भी दिखाई देंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से सितारे शादी के लिए पधार चुके हैं।प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें बारिश के बीच कार से उतरकर अपने फैंस का अभिनंदन करते हुए देखा गया।दोनों लॉस एंजिल्स से मुंबई पहुंच चुके हैं और उन्हें कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इनके अलावा साउथ के सुपरस्टार राम चरण भी एयरपोर्ट पर नजर आए।