Ananya pande से Drugs Case में 6 घंटे की पूछताछ, सोमवार को फिर NCB ने किया तलब

678
Drugs Case:Ananya pande
Drugs Case:Ananya pande

Ananya pande से Drugs Case में 6 घंटे की पूछताछ, सोमवार को फिर NCB ने किया तलब

 Mumbai|एनसीबी की टीम ने फिल्म ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे(Ananya pande) से लंबी पूछताछ की। शाहरुख खान के घर भी एनसीबी की टीम गई। शाहरुख आर्थर रोड जेल में बंद अपने बेटे आर्यन से मिले।

अनन्या पांडे का नाम तब सामने आया, जब एनसीबी ने आर्यन खान के मोबाइल से उसके वॉट्सऐप चैट्स खंगालने शुरू किए। उसमें कुछ जगह आर्यन ड्रग्स को लेकर अनन्या(Ananya pande)से बातचीत कर रहे थे।

एनसीबी ने पिछले हफ्ते सेशन कोर्ट में बंद लिफाफे में जज को वॉट्सऐप चैट्स से जुड़े सबूत सौंपे थे। अब पता चला है कि उनमें अनन्या और आर्यन वाले चैट्स भी थे।

Drugs Case:Ananya pande
Drugs Case:Ananya pande

अनन्या पांडे(Ananya pande) के घर एनसीबी की टीम सुबह करीब 11 बजे गई थी। उस वक्त उनके पिता ऐक्टर चंकी पांडे कहीं बाहर थे। बेटी को समन मिलने की खबर के बाद वह घर आए और फिर बेटी-पिता शाम 4 बजकर 5 मिनट पर एनसीबी ऑफिस पहुंचे।

Also Read: Silver Screen : फिल्मों में कला और नग्नता का जीवंत सवाल!

अनन्या(Ananya pande) और आर्यन बचपन के दोस्त हैं। इस केस में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट के साथ अनन्या की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं।

Drugs Case:Ananya pande
Drugs Case:Ananya pande

अनन्या पांडे से समीर वानखेड़े ने पूछे ये 7 सवाल अनन्या पांडे( Ananya pande)से शुक्रवार ( 22 अक्टूबर) को एनसीबी की मुंबई यूनिट के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उनके केबिन में पूछताछ की।

Also Read: IPL 2022 : दीपिका और रणवीर भी टीम खरीदने के मूड में 

सूत्रों के मुताबिक, इस बीच एक्ट्रेस के पिता चंकी पांडे बाहर इंतजार कर रहे थे। समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से ये 7 सवाल 22 अक्टूबर को पूछे थे।

1) चैट [आर्यन खान के साथ] के मुताबिक आपको ड्रग्स खरीदने में किसने मदद की?

2) क्या आपने इसे सीधे किसी पेडलर से ड्रग्स खरीदा था?

3) हर अवसर पर कितनी मात्रा में ड्रग्स की खरीद की गई?

4) आप आर्यन खान के साथ कब से ड्रग्स का सेवन कर रही हैं?

5) आपके साथ ड्रग्स का सेवन करने वाले अन्य कौन थे?

6) पेडलर्स को पेमेंट कैसे किया जाता था?

7) आप पेडलर या सप्लायर से कहां मिलीं?

xaryanfinal1 1634953548 1.jpg.pagespeed.ic .bp5lMEplCa 1

अनन्या पांडे से पूछताछ आर्यन की जमानत में अटका सकती है रोड़ा! आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।

718c64db364a36b690a522b5076ec9d922206

बॉम्बे हाईकोर्ट मंगलवार (26 अक्टूबर) को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान मिली कोई भी नई जानकारी जमानत के खिलाफ कोर्ट में एनसीबी की दलील को मजबूत कर सकती है।