Anarchy in Parliament: चले लात-घूंसे, विधेयक पास ना हो इसलिए दस्तावेज ले भागा सांसद!

652
Anarchy in Parliament:

Anarchy in Parliament: चले लात-घूंसे, विधेयक पास ना हो इसलिए दस्तावेज ले भागा सांसद!

ताइवान की संसद में सांसदों ने जमकर हंगामा किया। पार्लियामेंट में सांसद आपस में ही भिड़ गए। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ताइवान की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए कागजात लेकर ही भाग गया।

ताइवान की संसद में बवाल

मामला 17 मई का है। ताइवान की संसद का एक सदस्य एक विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए विधेयक की कॉपी लेकर भाग गया। बताया गया कि इस घटना से पहले ताइवान के सांसदों ने संसद में एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की, हाथापाई और मारपीट भी की।

 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विधेयक को लेकर वोट डाले जाने से पहले ही कई सदस्य चिल्लाने लगे और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं, एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की करने लगे। सदन के सदस्य मेजों पर चढ़ गए और सहकर्मियों को फर्श पर गिरा दिया।

एक अन्य वीडियो में कुछ सांसदों को स्पीकर की सीट को घेरकर खड़े हुए देखा जा सकता है। इस बीच कुछ टेबल पर कूद रहे हैं तो कुछ अपने सहयोगियों को खींच रहे हैं। कुल मिलाकर ताइवान की संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ है।

Painful Video: ‘मोटा’ होने पर पिता ने 6 साल के बेटे को जबरदस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ाया, हुई मौत