Anarchy in Parliament: चले लात-घूंसे, विधेयक पास ना हो इसलिए दस्तावेज ले भागा सांसद!
ताइवान की संसद में सांसदों ने जमकर हंगामा किया। पार्लियामेंट में सांसद आपस में ही भिड़ गए। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ताइवान की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए कागजात लेकर ही भाग गया।
ताइवान की संसद में बवाल
मामला 17 मई का है। ताइवान की संसद का एक सदस्य एक विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए विधेयक की कॉपी लेकर भाग गया। बताया गया कि इस घटना से पहले ताइवान के सांसदों ने संसद में एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की, हाथापाई और मारपीट भी की।
❗🔥🇹🇼 – Chaos in Taiwan’s Parliament! Lawmakers engaged in a fierce brawl over reform disputes.
The legislative chamber turned into a wrestling ring as politicians shouted, pushed, and even jumped over tables in a desperate attempt to prevent a bill from being passed.
One… pic.twitter.com/pTERgWnFHv
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) May 17, 2024
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विधेयक को लेकर वोट डाले जाने से पहले ही कई सदस्य चिल्लाने लगे और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं, एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की करने लगे। सदन के सदस्य मेजों पर चढ़ गए और सहकर्मियों को फर्श पर गिरा दिया।
🇹🇼 LMAO: A member of Taiwan’s parliament stole a bill “with the speed of an American football player” to prevent it from being passed.
-> That should just be an official process in any democracy. Love it … haha pic.twitter.com/0C4T4DbbSU
— Lord Bebo (@MyLordBebo) May 17, 2024
एक अन्य वीडियो में कुछ सांसदों को स्पीकर की सीट को घेरकर खड़े हुए देखा जा सकता है। इस बीच कुछ टेबल पर कूद रहे हैं तो कुछ अपने सहयोगियों को खींच रहे हैं। कुल मिलाकर ताइवान की संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ है।
台灣立法委員為什麼會打架,原因是立法院想要擴張權力,侵害了執政的民進黨利益。
現在台灣政府是民進黨掌控、法院是獨立的,但是立法院是被國民黨和民眾黨掌控。… pic.twitter.com/cQjrWK3GEc
— Cheng-Wei Lai (@ChengWeiLai2) May 18, 2024
Painful Video: ‘मोटा’ होने पर पिता ने 6 साल के बेटे को जबरदस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ाया, हुई मौत