

Ancient Heritage Gulab Chakkar : प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर प्रकाश सज्जा, मधुर संगीतमय के साथ पुलिस बैंड की प्रस्तुति रविवार को- कलेक्टर बाथम!
Ratlam : जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर का सौंदर्यीकरण कर आकर्षक प्रकाश सज्जा से सुसज्जित किया गया है। पूर्व समय में रतलाम के महाराजा हर्बर्ट पैलेस में टेनिस खेलते थे तब यहां सरकारी बैंड की मधुर ध्वनि गूंजती थी। इसे पुनः जीवंत करने के लिए प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर आकर्षक प्रकाश सज्जा के मधुर संगीतमय प्रदर्शन के साथ म.प्र. एस.ए.एफ इंदौर के सुप्रसिद्ध पुलिस बैंड की प्रस्तुति 8 जून को सायं 7.30 बजे गुलाब चक्कर को आमजन के लिए खोला जा रहा हैं। पुलिस बैंड की प्रस्तुति के पश्चात गुलाब चक्कर के आकर्षक प्रकाश का संगीतमय प्रदर्शन उपस्थित नागरिकों के समक्ष किया जाएगा ।
कलेक्टर बाथम ने बताया कि, गुलाब चक्कर परिसर में हुई प्रकाश सज्जा और साउण्ड व्यवस्था की विशेष सौगात से आमजन के मनोरंजन के साथ उक्त प्राचीन धरोहर के साथ-साथ आगामी 7 दिवसों तक प्रतिदिन संध्याकाल में रतलाम के विभिन्न सिंगिंग क्लबों/ग्रुपों/आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी!