प्रदेशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता होेंगे पुरस्कृत

362

प्रदेशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता होेंगे पुरस्कृत

भोपाल
पोषण सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक परियोजना स्तर पर दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश मेें 17 अप्रैल से 1 मई 2023 तक चलाए गए पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनवाड़ी और परियोजना स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था। केन्द्र सरकार ने उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष प्रोत्साहन राशि की घोषणा वर्ष 2023 के लिए की है। इस हेतु परियोजना स्तर पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट काम करने पर दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और दो सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जाना है। इसमेें प्रति उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओ पांच हजार रुपए और आंगनवाड़ी सहायिका को ढाई हजार रुपए प्राप्त होंगे। 15 मई तक सभी चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 15 मई तक चयनित कर पुरसकृत किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को एसएनए खाते के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे है। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि निर्धारित मापदंड के अनुसार चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की जानकारी संकलित कर उसे एक्सेल शीट में संचालनालय को भी उपलब्ध कराए।