सनातन पर टिप्पणी से नाराज जुबिन जैन मित्र मंडल ने उदयनिधि का पुतला फूंका

धार्मिक भावनाएं आहत हुई कड़ी कार्यवाही करें!

842

सनातन पर टिप्पणी से नाराज जुबिन जैन मित्र मंडल ने उदयनिधि का पुतला फूंका

Ratlam : सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की है वह बहुत ही निंदनीय है। भारतवर्ष में अनादीकाल से साधु संतों ने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए सभी धर्म का सम्मान किया है। मंत्री द्वारा विधर्मियों को खुश करने,सस्ती राजनीति लोकप्रियता अन्य धर्म के लोगों को खुश करने की लालसा में सनातन धर्म लोगों को अपमानित करने का निंदनीय कार्य किया है।

इस बात को लेकर रविवार को जुबिन जैन मित्र मण्डल के पदाधिकारियों ने शहर के दो बत्ती चौराहा के सामने उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया। मित्र मंडल के अध्यक्ष जुबिन जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वव्यापी षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म को टारगेट किया जा रहा है, जिसका विरोध सर्व सनातन समाज करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी मौजूद था। जिन्होंने विरोध दर्ज करते हुए पुतला जलाया।

यह रहे मौजूद

जुबिन जैन, चंदन शर्मा, लखन राजवानिया, अजय गोमे, रजत भाटी, शिवम् राठौर, गौरव राना, राकेश शर्मा, अंकुश श्रीवास्तव, मोनू मराठा, रतीन व्यास आदि युवा उपस्थित थे।