बजट न मिलने से नाराज विधायक जंडेल ने विधान सभा में किया शीर्षासन

81

बजट न मिलने से नाराज विधायक जंडेल ने विधान सभा में किया शीर्षासन

भोपाल: अपनी विधानसभा के लिए पर्याप्त बजट न मिलने से नाराज विधायक बाबू सिंह जंडेल सदन के भीतर शीर्षासन करने लगे। बाद में अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के कहने पर उन्हें दूसरे विधायकों ने सीधा करवाया।

श्योपुर से कांग्रेस विधायक पीएचई पर बजट चर्चा के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र को बजट न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर करने सीट के आगे आकर सिर के बल उलटे खड़े हो गए। जंडेल का कहना था कि उन्हें राजनीति करना नहीं आता। उनकी विधानसभा के लिए इस बार पर्याप्त बजट आवंटित नहीं किया गया। उनका कहना था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई जगह सड़क नहीं है, बारिश में कीचड़ मचती है। विकास कार्य नहीं हो पा रहे है।