Angry Collector: गंदगी देख इंजीनियर पर भड़की कलेक्टर, कहा- पैसा खाकर बैठ गए हो!

897
Angry Collector: गंदगी देख इंजीनियर पर भड़की कलेक्टर, कहा- पैसा खाकर बैठ गए हो!

Angry Collector: गंदगी देख इंजीनियर पर भड़की कलेक्टर, कहा- पैसा खाकर बैठ गए हो!

जहानाबाद की कलेक्टर अलंकृता पांडेय का रौद्र रूप उस समय देखने को मिला जब उन्होंने देखा कि शहर का एक इलाका बुरी तरह डायरिया की चपेट में है और अधिकारी कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए, कलेक्टर को खुद सड़क पर उतरना पड़ा और उन्होंने इलाके का जायजा लिया।
सड़क की गंदगी देख कलेक्टर बुरी तरह भड़क उठी। उन्होंने PHED विभाग के इंजीनियरों और चिकित्सा विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों को बुरी तरह फटकारते हुए कहा कि पैसा खाकर बैठ गए हो, केवल मिस्त्री को बताना ही काम है क्या तुम्हारा, आप और आपके बाप भी करेंगे —– कलेक्टर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Angry Collector
Angry Collector

दरअसल जहानाबाद में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब क्रियान्वयन को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई.

Angry Collector: गंदगी देख इंजीनियर पर भड़की कलेक्टर, कहा- पैसा खाकर बैठ गए हो!
Angry Collector: गंदगी देख इंजीनियर पर भड़की कलेक्टर, कहा- पैसा खाकर बैठ गए हो!

डीएम ने JE को सख्त लहजे में कहा कि नहीं करेंगे तो आप और आपके बाप भी करेंगे. डीएम ने मोहल्लों में फैली गंदगी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और नल जल आपूर्ति को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया. उन्होंने निर्देश दिया कि नल-जल योजना की आपूर्ति तुरंत दुरुस्त किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन की मात्रा नियमित रूप से मिलाई जाए.

नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि डायरिया के हर मरीज की निगरानी सुनिश्चित हो. डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द गंदगी और जल संकट की समस्या का समाधान किया जाए.

इन इलाकों से अभी तक 60-70 लोगों के डायरिया की चपेट में आने की सूचना  है. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. कई लोगों इलाज के बाद अपने घर लौट चुके है. कई अभी इलाजरत है. डीएम ने डायरिया से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अब स्थिति धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रही है.

IAS Rinku Singh : उठक-बैठक लगाने पर हटाए गए IAS अफसर ने बताई तबादले के पीछे की असल वजह! 

Kissa-A-IAS : IAS Vijay Vardhan: एक विलक्षण संघर्ष यात्रा- 35 असफलता के बाद IPS, फिर IAS