Angry Councillor: सड़क न बनने से नाराज पार्षद कीचड़ में बैठी धरने पर! मचा हड़कंप!

439

Angry Councillor: सड़क न बनने से नाराज पार्षद कीचड़ में बैठी धरने पर! मचा हड़कंप!

सागर: जिले के बीना में गांधी वार्ड की पार्षद भारती राय नगर पालिका की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर कीचड़ में धरने पर बैठ गई।

सागर गेट ओवर ब्रिज के पास एप्रोच रोड न बनने से नाराज पार्षद भारती राय ने स्थानीय लोगों के साथ कीचड़ में ही धरना शुरू कर दिया हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अब प्रशासन मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की बात कह रहा है।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 19.26.53 1

गौरतलब हो कि बिना में एप्रोच रोड न बनने से वहां पर लगातार कीचड़ जम रहा है। इसके कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बात की शिकायत कई बार पार्षद के द्वारा नगर पालिका से की गई लेकिन नगर पालिका के द्वारा इस मामले में कोई खास कार्रवाई न करने से नाराज पार्षद आज अपने साथियों के साथ कीचड़ में ही धरने पर जा बैठी जिसके बाद अब प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।