नाराज पिता और भाई ने लड़की से प्रेम विवाह करने वाले और उसके भाई पर किया हमला

एक की मौत, दूसरा गंभीर

803

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता और भाई ने प्रेम विवाह करने वाले लड़के और उसके चचेरे भाई पर किया हमला, चाकू बेसबॉल से मारपीट कर युवक के चचेरे भाई की की हत्या, युवक गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने लड़की के पिता और भाई सहित मारपीट करने वाले परिवार के अन्य लोगों पर किया मामला दर्ज, घटना का वीडियो आया सामने

बड़वानी: शहर के पानवाड़ी मोहल्ले के रहने वाले लखन लोनखेड़े ने 3 दिन पूर्व अपने ही मोहल्ले की रहने वाली अपने ही समाज की लड़की कविता दामके के साथ भागकर प्रेम विवाह किया था।

लड़की पक्ष इस बात से नाराज था और कल जब लखन अपने चचेरे भाई आदित्य उर्फ राज के साथ लड़की के घर के सामने से गुजरा तो लड़की के पिता भाई सहित परिवार के अन्य लोगों ने चाकू बेसबॉल और हाथ पांव से जब तक मारा गया जब तक दोनों अधमरे नहीं हो गए।

गंभीर अवस्था में आदित्य और लखन को बड़वानी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां आदित्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल लखन का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

वहीं दोनों युवकों से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों युवकों को बेरहमी से मारा जा रहा है।

फिलहाल बड़वानी कोतवाली पुलिस ने लड़की के पिता कैलाश, उसके भाई सहित मारपीट करने वाले परिवार के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शंकरसिंह रघुवंशी (थाना प्रभारी)-