रामनवमी, महावीर जयंती पर पशुवध, मांस विक्रय प्रतिबंधित!

844

रामनवमी, महावीर जयंती पर पशुवध, मांस विक्रय प्रतिबंधित!

Ratlam : मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी एवं 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयंती पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशुवध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना निषेध किया गया है।

WhatsApp Image 2024 04 16 at 20.45.01 1

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशुवध करते या मटन, गौश्त विक्रय करते पाया जाता हैं तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।