Anju return India from Pakistan:पाकिस्तान से लौटी अंजू के लिए नया संकट पिता के घर या पति के घर,अब जाएगी कहां?
Anju return India from Pakistan: भारत के राजस्थान की महिला अंजू, जो जुलाई 2023 में अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी, वो अब भारत वापस लौट चुकी हैं। वाघा बॉर्डर से अंजू भारत लौटी हैं।
34 वर्षीय अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली और अंजू से फातिमा बन गई हैं। भारत आने के बाद अंजू के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो जाएंगी कहां..? अपने पिता गयाप्रसाद थॉमस के घर या फिर अपने पति अरविंद के घर?
अंजू फिलहाल दिल्ली में हैं। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर अंजू यहां से कहां जाएंगी? क्या अंजू पति के घर अलवर जाएंगी या फिर पिता गयाप्रसाद के घर ग्वालियर? अंजू के पति और पिता दोनों उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं।
पिता और पति, दोनों अंजू से नहीं रखना चाहते हैं कोई रिश्ता
अंजू के भारत लौटने की बात जानकर अरविंद काफी गुस्से में है और वह अंजू का नाम सुनते ही भड़क गए हैं। अंरविद ने कहा है कि, ‘मुझे अंजू से कोई मतलब नहीं है।’ उन्होंने गुस्से में तो ये तक कह दिया है कि, ‘मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई।’
वहीं अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस तो कई बार कह चुके हैं कि उनकी बेटी उनके लिए मर गई है। अंजू का मायका यानी पिता गयाप्रसाद थॉमस का घर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेकनपुर में है। ऐसे में अंजू के पास फिलहाल रहने का कोई ठिकाना नहीं है।
‘मेरी बेटी उसी दिन मर गई थी, जब वो पाकिस्तान गई’
रिपोर्ट के मुताबिक, जब गयाप्रसाद थॉमस से पूछा गया कि अंजू भारत आ गई हैं, क्या वो यहां आ रही हैं तो, उन्होंने कहा, ”अंजू मेरे लिए उसी दिन मर गई थी, जब वो अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी। अब हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।”
गयाप्रसाद थॉमस ने कहा, ”हमें अंजू के भारत आने की कोई जानकारी नहीं है और ना ही हम उसकी कोई जानकारी लेना चाहते हैं।”
पहले अपने पति के साथ अलवर में रहती थी अंजू
अरविंद राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में रहते हैं। अंजू भी पहले उनके साथ और अपने एक बेटा और बेटी के साथ वहीं रहती थी। लेकिन अंजू अरविंद और बच्चों को बिना बताए, पाकिस्तान चली गई थीं। पिछले इंटरव्यू में अरविंद और बच्चों ने भी कहा था कि उन्हें अब अंजू से कोई मतलब नहीं है।
अंजू का कहना है कि वो भारत अपने बच्चों के लिए आई हैं। अंजू ने कहा है कि वो भारत आकर खुश हैं। अंजू ने ये भी बताया है कि वो यहां अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेंगी और फिर बच्चों को पाकिस्ताने ले जाने की कोशिश करेंगी।