Anna Utsav: हड़ताल के चलते बदला अन्न उत्सव का कार्यक्रम, अब दस फरवरी से बटेगा गरीबों को राशन

638

Anna Utsav: हड़ताल के चलते बदला अन्न उत्सव का कार्यक्रम, अब दस फरवरी से बटेगा गरीबों को राशन

भोपाल: मध्यप्रदेश में राशन दुकान संचालकों की हड़ताल के चलते अन्न उत्सव के आयोजन में बदलाव किया गया है। अब दस फरवरी से तेरह फरवरी के बीच तीन दिनों तक प्रदेश में अन्न उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के एक करोड़ 19 लाख गरीबों को एक साथ अन्न उत्सव आयोजित कर राशन की दुकानों से एक साथ राशन आवंटित किया जाएगा। इसमें चौदह लाख 50 हजार परिवारों को पैतीस किलो गेहूं-चावल और शेष परिवार के सदस्यों को प्रति यूनिट पांच किलो की दर से अनाज वितरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि आॅल इंडिया स्तर पर उचित मूल्य दुकान संचालक कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। हालाकि राज्य सरकार राशन की दुकान संचालकों को प्रति क्विंटल कमीशन 90 रुपए कर चुकी है लेकिन इसे भी बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस हड़ताल के चलते राशन की दुकाने बंद है। पहले प्रदेश में सात से नौ फरवरी के बीच अन्न उत्सव का आयोजन होना था लेकिन हड़ताल के कारण अब इसे बदलकर 10, 11 और 13 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

इस उत्सव के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को राष्टÑीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण यिका जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। जिलों में समारोहपूर्वक यह आयोजन होगा। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों को आमंत्रित कर उनकी मौजूदगी में राशन वितरण कराया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आापूर्ति निगम के महाप्रबंधक, अतिरिक्त प्रबंध संचालक, क्षेत्रीय प्रबंधक तथा खाद्य विभाग के सहायक संचालक, संयुक्त संचालक, उप सचांलक सहायक आपूर्ति अधिकारियों सहित 37 अधिकारियों की तैनाती सभी जिलों में की गई है।