अन्नकूट महोत्सव: श्री मेहंदी कुई बालाजी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की!

समिति ने समाजसेवी, पंडित धीरज गोपाल व्यास का किया अभिनंदन!

273

अन्नकूट महोत्सव: श्री मेहंदी कुई बालाजी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की!

Ratlam : नगर निगम के सामने स्थित श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पर गुरुवार को आंवला नवमी के शुभ अवसर पर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की गई। समिति सदस्यों ने श्री बालाजी का आकर्षक श्रृंगार किया। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की।

IMG 20251031 WA0033

समिति के बाबूलाल चौधरी (अध्यक्ष), शैलेन्द्र डागा, पूर्व महापौर (संरक्षक), संजय दलाल (उपाध्यक्ष), पुनीत भारद्वाज (सह-सचिव) तथा गोपाल सैनी, दीपक पटेल, दीपक जोशी, मनीष शर्मा, नरेन्द्र देवड़ा, जयपाल चौहान, मुकेश शर्मा, मंगल सिसोदिया तथा गोपाल मारोठिया आदि भक्तजनों ने सेवाएं प्रदान की। समापन अवसर पर समिति पदाधिकारियों द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं देने वाले (अन्नकूट प्रसादी बनाने वाले) वरिष्ठ समाजसेवी, पंडित धीरज गोपाल व्यास एवं उनके सहयोगियों का अभिनन्दन किया गया!