annauj IT Raid: इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहाँ IT छापा, पीयूष जैन के बाद एक और कार्रवाई

अखिलेश यादव कन्नौज में प्रेसवार्ता करने आ रहे थे, उसके पहले यह कार्रवाई

590

 

Kannauj : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के MLC इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहाँ आयकर ने छपे मारे। कन्नौज के इत्र कारोबारियों के यहाँ लगातार इस तरह की कार्रवाई हो रही है। इससे पहले एक इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां भी आयकर छापे में भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी मिला था। अब सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन और अय्यूब मियां के घर, कारखानों में IT छापा मारा। बताते हैं कि अखिलेश यादव कन्नौज में प्रेसवार्ता करने आ रहे थे, उसके पहले ही यह कार्रवाई हुई।

सपा के MLC पुष्पराज जैन के खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने हमला बोला है। ट्वीट किया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेस वार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा के MLC के यहां छापामार कार्रवाई की। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों से मिली 197 करोड़ की नकदी को सीज कर DGGI (Directorate General of GST Intelligence) ने शिखर पान मसाला के मालिक प्रदीप अग्रवाल, ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन से उसके कारोबारी रिश्तों की जांच शुरू कर दी। जांच एजेंसी यह पता करने की कोशिश में है कि इनके बीच कितने साल से कारोबार चल रहा है! ट्रांसपोर्टर की इसमें क्या भूमिका है, कितने ट्रकों से कर चोरी या नकदी इधर-उधर किया जा रहा था! DGGI अहमदाबाद की टीम ने 22 दिसंबर को तीनों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। कंपाउंड, पान मसाला और ट्रांसपोर्ट का एक-दूसरे से सीधा संबंध है। इस कारोबार में सबसे ज्यादा कर चोरी की संभावना होती है।

पीयूष के शहर स्थित आवास से 177.45 करोड़ और कन्नौज स्थित आवास से 19 करोड़ मिले। कोर्ट में पेश दस्तावेजों में पीयूष के बयानों के आधार पर DGGI ने इस धनराशि को टर्नओवर माना है। शुरूआती छानबीन के बाद इत्र कारोबारी को GST अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नकदी भी जमा कर दी गई है। नियमानुसार इसकी FDR बनवा दी गई। अब पान मसाला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर की जांच तेज कर दी गई है।