Announcement of Special Train : इंदौर से भिवानी और वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा!

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ नई ट्रेन चलाई!

878

Announcement of Special Train : इंदौर से भिवानी और वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा!

Indore : गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पश्चिम रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये इंदौर से भिवानी, श्रीमाता वैष्णोदेवी और अन्य स्थानों के लिए चलेंगी। लेकिन, इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया देना होगा।

गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को इंदौर से शाम 7.20 बजे रवाना होगी। यह फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ होते हुए अगले दिन भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्याओं 09326 भिवानी-इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 01 जुलाई तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

इस ट्रेन का स्टापेज फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, रेवाड़ी, कोसली, झरीलीएवं चरखी दादरी स्टेशनों पर दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

महू से दानापुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09341 डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से दानापुर साप्ताहिक स्पेेशल एक्सप्रेस 15 मई से 26 जून तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति सोमवार को 2.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी होते हुए प्रति मंगलवार को 16.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09342 दानापुर डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल एक्संप्रेस 16 मई से 27 जून तक दानापुर से प्रति मंगलवार को 18.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी, उज्जैन और देवास और इंदौर होते हुए बुधवार को डॉ अम्बेेडकर नगर (महू) पहुंचेगी।

यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टे शनों पर रुकेगी। इसमें एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वैष्णोदेवी का स्पेशल किराया
गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-श्रीमाता वैष्णोेदेवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 और 25 मई को इंदौर से 11.30 बजे चलकर रात 12.30 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 एवं 27 मई शनिवार को श्रीमाता वैष्णोेदेवी कटड़ा से 3.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन और देवास होते हुए रविवार को 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी एवं उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें दो सेकंड एसी, छ थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।