ग्वालियर के विकास में 16 अक्टूबर को जुड़ेगा एक और स्वर्णिम अध्याय
ग्वालियर: ग्वालियर के सुनियोजित विकास में रविवार 16 अक्टूबर को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी जायेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को घर की चाबी एवं जल जीवन मिशन के हितग्राहियों को किट वितरित की जायेगी।
समारोह में केन्द्रीय नागर विमान एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, राज्य लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार को कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह रविवार 16 अक्टूबर को दोपहर बाद लगभग 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। गृह मंत्री श्री अमित शाह अपरान्ह 3.15 बजे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद लगभग 3.35 बजे मेला मैदान पहुँचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के विस्तार कार्य के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस समारोह के बाद गृह मंत्री श्री अमित शाह जयविलास पैलेस जायेंगे और वहाँ पर मराठा इतिहास पर केन्द्रित गैलरी का उदघाटन करेंगे। गृह मंत्री श्री अमित शाह सायंकाल लगभग 7.15 बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।