Anshuman Gaikwad Passes Away : पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ का कैंसर से निधन!

उनका लंदन के एक निजी अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चला!

79

Anshuman Gaikwad Passes Away : पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ का कैंसर से निधन!

Badodara : पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनका लंदन में लंबे समय तक इलाज चला। वे 71 वर्ष के थे। पिछले साल जून में उन्हें मायलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम (एमडीएस) का पता चला था। इसके बाद उन्हें लंदन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंशुमन गायकवाड़ पिछले महीने देश लौटने से पहले लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज करा रहे थे। हाल ही में बीसीसीआई ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की थी। वहीं, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी क्रिकेटर की मदद की थी।

गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वे 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे। गायकवाड़ ने 22 साल के अपने क्रिकेट करियर में 205 प्रथम श्रेणी मैच खेले। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला। उनके शानदार पल 1998 में शारजाह में और फिरोजशाह कोटला में एक टेस्ट मैच में आए, जब अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेस एवं प्रचार समिति के अध्यक्ष सत्यजीत गायकवाड़ ने कहा कि अंशुमन गायकवाड़ का बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे निधन हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा समय नहीं दिया था, लेकिन वह एक योद्धा थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक हार नहीं मानी।

कई खिलाड़ियों ने मदद की
अंशुमान की हालत को देख कप‍िल देव ने मदद का बीड़ा उठाया था। कप‍िल ने अंशुमन की मदद के ल‍िए अपनी पेंशन डोनेट करने का फैसला किया था। मोह‍िंदर अमरनाथ, संदीप पाट‍िल, मदन लाल और कीर्ति आजाद भी अपने साथी खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए थे।