इंदौर में एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन की दो बड़ी कार्रवाई – पिपल्याराव में भू माफिया से जमीन खाली कराई, सपना बार ध्वस्त

887
Indore anti mafia campaign

इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में नकली और जहरीली अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त मरीमाता चौराहे के पास स्थित सपना बार के अवैध अतिक्रमण को पुलिस, प्रशासन व निगम की टीमों ने ध्वस्त किया। इस बार में शराब पीने से पिछले दिनों दो लोगों की मौत हो गई थी।

Indore anti mafia campaign

अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त भूमाफिया और बदमाशों के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस प्रशासन का यह अभियान आगे भी रहेगा निरंतर जारी है। नगर निगम ने एंटी भू माफिया अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आज सुबह पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 हेक्टेयर जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए थे। जिस पर हुए 7 निर्माणों की जमीन को नगर निगम ने आज खाली कराई गई है। मंदिर की जमीन की कुल कीमत 5 करोड़ बताई गई है। निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिन में जमीन खाली करने एवं सम्बन्धित कॉलोनाइजर से अपनी राशि वसूल करने अन्यथा की दशा में रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।