Anuppur DFO Removed : डिप्टी रेंजर की आत्महत्या के बाद अनूपपुर डीएफओ को हटाया!

विवादस्पद डीएफओ के खिलाफ जांच रिपोर्ट महीने से मंत्रालय में लंबित! 

884

Anuppur DFO Removed : डिप्टी रेंजर की आत्महत्या के बाद अनूपपुर डीएफओ को हटाया!

Bhopal : अनूपपुर वन मंडल के बिजुरी रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए अनूपपुर के विवादस्पद डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति को हटाकर भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया है। अनूपपुर वन मंडल के बिजपुरी रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ने अनूपपुर डीएफओ पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। यह कार्रवाई भी विधानसभा में भाजपा विधायक के सवाल उठाने के बाद की गई।

रिक्त डीएफओ का अतिरिक्त प्रभार शहडोल (दक्षिण) डीएफओ श्रद्धा पेंद्रे को दिया गया। डीएफओ के विरुद्ध हटाने की कार्रवाई तब की गई जब निलंबित डिप्टी रेंजर ने आत्महत्या की और उनके खिलाफ भाजपा विधायक ने विधानसभा में सवाल लगाया। हटाए गए डीएफओ सुशील प्रजापति के खिलाफ तीन महीने से पहले प्रतिबंधित दवाईयां और अन्य सामग्री खरीदी में क्रय भंडार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने एवं मातहत अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अमर्यादित आचरण को लेकर आरोप-पत्र जारी करने की अनुशंसा की गई थी।

इस मामले में आत्महत्या करने वाले अकेले डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ही नहीं, रेंजर सहित आधा दर्जन कर्मचारियों ने भी डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख मुख्यालय को डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति की शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति को पद से हटाते हुए भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया है।

 

यह है मामला

डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति ने कथित गड़बड़ियों के आधार पर अप्रैल 23 से 13 जनवरी 24 तक वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। कथित गड़बड़ियों में शामिल लोगों में प्रेमलाल बनवासी, बालसिंह परस्ते, रामेश्वर पटेल, रविदास बैना, रमेश कुमार द्विवेदी, भूपेंद्र कुमार मांझी सुशील कुमार बैना और अगैश्वर लाल साहू शामिल हैं। इससे आहत निलंबन के बाद डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी अनूपपुर जिले के बसंतपुर गांव में रहने लगे।

निलंबन के बाद से ही वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। इसके अलावा उनके बारे में बताया गया है कि वह डिप्रेशन का शिकार भी हो गए थे। उनका इन बीमारियों का उपचार चल रहा था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात उन्होंने अपने भाई के साथ खाना खाया और शनिवार की सुबह घर के पास बने कुएं में उनका शव बरामद हुआ।

 

जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई लंबित

डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति के खिलाफ जांच हटाने की सिफारिश वन संरक्षक शैलेंद्र गुप्ता की जांच प्रतिवेदन के आधार पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-दो) मालिका मोहंता ने की थी। डीएफओ प्रजापति के खिलाफ आरोप पत्र दो महीने से वल्लभ भवन में लंबित है। इस बीच पिछले दिनों प्रेमलाल बनवासी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और मंगलवार को प्रजापति के हटाने का आदेश जारी किए।

अनूपपुर डीएफओ के खिलाफ हुई जांच के बाद एपीसीसीएफ मोहंता ने गुप्ता की जांच प्रतिवेदन के साथ पीसीसीएफ आरके यादव से आरोप पत्र जारी करने की सिफारिश की थी। मुख्यालय के ने बताया कि मोहंता की रिपोर्ट के आधार पर पीसीसीएफ प्रशासन (एक) ने शासन को अनुमोदन के लिए भेजा था।