Anushka’s Post For Virat : अनुष्का ने विराट के लिए लिखा ‘आप पर गर्व है!’

विराट ने भी अनुष्का के इस पोस्ट पर उनको प्यारा सा जवाब दिया

640

Anushka’s Post For Virat : अनुष्का ने विराट के लिए लिखा ‘आप पर गर्व है!’

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान मैच रोमांचक मोड़ पर इंडिया ने जीता! भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इंडिया की इस जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर बंधा। खुशी के इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी। विराट ने भी अनुष्का के इस पोस्ट पर उनको प्यारा सा जवाब दिया!
अनुष्का ने इस खास मौके पर जो लिखा वो ये था।

विराट कोहली के नाम अनुष्का शर्मा की भावुक पोस्ट
खूबसूरत, बहुत खूबसूरत! आज आप लोगों के जीवन में इतनी खुशियां लेकर आए हैं, वो भी दिवाली से एक दिन पहले! आप एक शानदार व्यक्ति हैं! आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास गजब का है।
‘मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच अभी देखा है, हमारी बेटी अभी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों नाच रही थी और कमरे में बैठी चिल्ला रही थी! लेकिन, एक दिन उसे समझ आएगा कि उसके पिता ने उस रात सबसे अच्छी पारी खेली थी। एक ऐसे दौर के बाद जो उनके लिए बहुत कठिन था। लेकिन वो इससे बाहर आए, पहले से मजबूत और समझदार बनकर!’
‘मुझे आप पर गर्व है। आपकी मजबूती दूसरों को भी मजबूत देती है और आप, मेरे प्यार, आपकी काबिलियत की कोई सीमा नहीं हैं। बुरे और अच्छे दौर में हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी!’

अनुष्का की पोस्ट पर विराट कोहली का जवाब
‘मेरी प्रिय मेरे साथ हर कदम, हर पल खड़े रहने के लिए शुक्रिया! मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं और आपसे बहुत ज्यादा प्रेम करता हूं।’
इन दोनों के इस पोस्ट पर कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी इन दोनों को बधाइयां और दुआएं दी!