Apartheid in Marriage : शादी के 15 दिन पहले युवती को काली कहकर युवक ने रिश्ता तोड़ा!

491

Apartheid in Marriage : शादी के 15 दिन पहले युवती को काली कहकर युवक ने रिश्ता तोड़ा!

युवती के परिवार का आरोप, उसे कहीं ज्यादा दहेज मिल रहा, इसलिए रिश्ता तोड़ा, पुलिस को शिकायत!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chatarpur : एक युवक ने होने वाली पत्नी से शादी के 15 दिन पहले यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि वो काली है। जबकि, दोनों की सगाई और गोद भराई की रस्म भी हो चुकी है। अब इस घटना की शिकायत युवती और उसके परिवार ने पुलिस से की है। यह आरोप भी लगाया कि युवक को कहीं और ज्यादा दहेज मिल रहा है, इसलिए उसने काली होने का बहाना बनाकर शादी तोड़ दी। शादी की सभी रस्में होने के बावजूद, उसने 15 दिन पहले यह रिश्ता खत्म किया।

अलीपुरा थाना क्षेत्र के करारागंज की कुमारी भारती (प्रिंसी) की शादी झांसी के भिटौरा के रहने वाले रूपेश अहिरवार से जून 2023 में तय हुई थी। सगाई में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को तीन लाख रुपए नकद दिए थे और 50 हजार रुपए खर्च किए थे। इस साल 25 अप्रैल को शादी होना तय किया गया था। शादी के कार्ड छपने और रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के बाद, रूपेश ने कुमारी भारती से शादी तोड़ दी और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया।

भारती ने बताया कि रूपेश ने फोन पर कहा कि तुम काली हो, मेकअप किया करो, खेत में काम करने से तुम काली हो गई हो। इसलिए अब मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। यह जानने के बाद युवती के परिवार ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। बताया जाता है कि रूपेश ने किसी और लड़की से शादी करना तय कर लिया है, जिससे उसे पांच लाख रुपए दहेज में मिल रहे हैं।

शादी दहेज के कारण तोड़ी

रूपेश का परिवार पहले से ही पैसों का लालची था। अब अधिक दहेज मिलने के कारण उन्होंने शादी तोड़ दी। कुमारी भारती और उसके परिवार वालों ने पुलिस से गुहार लगाई है। वे चाहते हैं कि रंगभेद के आधार पर शादी तोड़ने वाले रूपेश पर कानूनी कार्यवाही की जाए और उनके खर्च किए पैसे उन्हें वापस मिलें।

भारती के दादा हरि अहिरवार ने कहा कि लड़का शादी करने के लिए मना कर रहा है। वजह नहीं बताई और कहा कि हमें शादी नहीं करना। तीन लाख रुपये दिए हैं, वह पैसा भी वापस नहीं कर रहे। छतरपुर जिले के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि इस मामले में एक आवेदन मिला है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।