Apology Of Nitish On Sex Remark : नीतीश ने सेक्स रिमार्क बयान पर मांगी माफी, जानिए इस मामले में PM ने गुना की सभा में क्या कहा

1760
Apology Of Nitish On Sex Remark

Apology Of Nitish On Sex Remark : नीतीश ने सेक्स रिमार्क बयान पर मांगी माफी, जानिए इस मामले में PM ने गुना की सभा में क्या कहा

पटना: जनसँख्या नियंत्रण पर अपने द्वारा दिए सेक्स ज्ञान बयान पर चौतरफा हल्ला मचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह शिक्षा की बात कर रहे थे लेकिन उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया। बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर विधानसभा एवं विधान परिषद् में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए बयान को लेकर पूरे देश में विशेषकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त होकर राजनीतिक बवाल मच गया था जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना में कहा ‘उन्हें (नीतीश) शर्म नहीं है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन्हें शर्म नहीं है। गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं क्या वह आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?

WhatsApp Image 2023 11 08 at 2.56.28 PM

इसी बीच नीतीश कुमार ने कहा कि यदि किसी को मेरी बात गलत लगी है तो मैं माफी मांगता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बात का ही गलत मतलब निकाल लिया गया। हम तो महिलाओं के एजुकेशन और उसे आए सुधार को लेकर बात कर रहे थे फिर भी किसी को यदि बात गलत लगी है तो मैं वापस लेता हूं और माफी भी मांगता हूं।

सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि आपको तकलीफ हुई तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं, शर्म करता हूं, माफी मांगता हूं. आप मेरी निंदा करें, मैं आपका अभिनंदन करता हूं. मुख्यमंत्री की ओर से माफी मांगने के बावजूद विपक्ष जोरदार हंगामा करता रहा.

Also Read: कांग्रेस सनातन विरोधियों के साथ है, जनता इन्हें करारा जवाब दे, BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कसरावद में जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे मन से कोई शब्द बात आ गई, पुरुष और स्त्री को लेकर मैं माफी मांगता हूं. इसके लिए अपनी बातों को वापस करता हूं. हमने कुछ बात कहा उसको लेकर इतनी निंदा हो रही है. मेरी कोई बात कहना गलत था तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. इसको हम वापस करते हैं.

WhatsApp Image 2023 11 08 at 3.09.36 PM

बता दें कि भाजपा ने इसी बीच अपनी महिला विधायकों को आगे कर दिया है और विधानसभा में विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। पार्टी की ओर से कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया गया है। साफ है कि विधानसभा में आज हल्ला बोल हो सकता है। इस मामले पर बवाल मचा तो जेडीयू से लेकर राजद तक बैक फुट पर आ गई है वहीं भाजपा की महिला विधायकों ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है।

इस मामले में प्रधानमंत्री ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के गुना में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्हें शर्म नहीं है। गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं क्या वह आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।

 

देखिए ट्वीट और वीडियो: नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानमंडल में इस मामले को लेकर क्या कहा-