Appointment in CAT: CAT में 4 न्यायिक और 12 प्रशासनिक सदस्यों की नियुक्ति

1359

Appointment in CAT: CAT में 4 न्यायिक और 12 प्रशासनिक सदस्यों की नियुक्ति

नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में चार न्यायिक सदस्यों और 12 प्रशासनिक सदस्यों को चार वर्ष की अवधि या 67 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए नियुक्त किया है।
इन के नाम इस प्रकार हैं:

न्यायिक सदस्य
न्यायमूर्ति हरनरेश सिंह गिल , पूर्व न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय
न्यायमूर्ति पद्मराज नेमाचंद्र देसाई, पूर्व न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय
राजवीर सिंह वर्मा, अतिरिक्त सचिव, विधि कार्य विभाग
वीना कोठावले , अतिरिक्त सचिव, विधायी विभाग

प्रशासनिक सदस्य
अंजलि भावरा (आईएएस: 1988: पीबी) , सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
अंजनी नंदन शरण (आईएफओएस: 1985: बीएच) , पूर्व, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख
हुकुम सिंह मीना (आईएएस:1992: बीएच) , पूर्व अतिरिक्त सचिव, भूमि संसाधन विभाग
जया वर्मा सिन्हा (आईआरटीएस: 1986) , अध्यक्ष और सीईओ, रेलवे बोर्ड
एमएल श्रीवास्तव (आईएफओएस: 1989: सिक्किम) , पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग, सिक्किम सरकार
मल्लिका आर्य (आईआरएस सीएंडआईटी:1988) , पूर्व, प्रधान मुख्य आयुक्त
प्रज्ञा सहाय सक्सेना (आईआरएस आईटी:1987) , सदस्य , सीबीडीटी
राम मोहन जौहरी (आईए&एएस: 1989) , उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (केन्द्रीय राजस्व लेखापरीक्षा)
संगम नारायण श्रीवास्तव (आईआरएस आईटी: 1988) , पूर्व प्रधान मुख्य आयुक्त
संतोष मेहरा (आईपीएस: 1987: एपी), पूर्व महानिदेशक, एपी विशेष सुरक्षा बल
शिशिर कुमार राठो, (सेवानिवृत्त IFoS:1987: OD) , अध्यक्ष, राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, ओडिशा
वी रामा मैथ्यू (आईआरएस सीएंडआईटी:1988) , पूर्व सदस्य, सीबीआईसी

IAS Harsh Dixit: 2013 बैच के IAS अधिकारी हर्ष दीक्षित बने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के PS, अभी कलेक्टर राजगढ़ हैं