
Appointment as JD in CBI: ACC ने 2 IPS अधिकारियों की CBI में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी
नई दिल्ली: अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने 2 IPS अधिकारियों कुलदीप द्विवेदी और सी वेंकट सुब्बा रेड्डी को CBI में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
भारतीय पुलिस सेवा में 2005 के IPS अधिकारी कुलदीप द्विवेदी, जो वर्तमान में CBI में DIG के पद पर कार्यरत हैं, को CBI का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति उनकी स्वीकृत प्रतिनियुक्ति अवधि, अर्थात 17 जनवरी, 2026 तक , या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, मान्य रहेगी।
इसी प्रकार भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के IPS अधिकारी
सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी, जो CBI में DIG के पद पर कार्यरत हैं, को CBI का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है । उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि 29 अक्टूबर, 2029 (कुल पाँच वर्ष) तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी ।





