छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: 3 वर्षीय मासूम बच्ची अंजलि अहिरवार परिजनों के साथ एक शादी समारोह में आई थी, जहां समारोह उत्सव में वह खेलते-खेलते रोड पर चलते हुए रास्ता भटक गई और समारोह स्थल से काफी दूर पहुंच गई।
कुछ समय पश्चात परिजनों को बच्ची का ध्यान आया तो वह न मिली यो हड़कंप मच गया। आसपास देखा गया तो वह न मिली तो अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते और तत्परता दिखाते हुए इलाके में चप्पे-चप्पे पर छानबीन शुरू कर दी जहां कुछ ही देर में एक घंटे के अंदर बच्ची को ढूंढकर उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।जहां बच्ची को देख परिजनों के गम के आंसू खुशी में बदल गए
बच्ची का फोटो व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किया और फोटो लेकर पुलिस ने चंदला क्षेत्र में भ्रमण किया जहां 3 वर्षीय मासूम को उसके पिता गोपाल अहिरवार निवासी ग्राम छपरा को तलाश कर उनके हवाले कर दिया गया।
पुलिस के इस कार्य की बच्ची के माता पिता द्वारा सराहना की गई। जहां इस कार्य में बच्ची की तलाशी में प्रमुख रूप से डायल 100 में तैनात आरक्षक रामनरेश राजपूत व पायलट रामगोपाल विष्वकर्मा एवं थाना चंदला पुलिस स्टाफ की भूमिका मुख्य रही।