Appreciation of Indore’s Campaign : केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव ने इंदौर के ‘सेल्फी विथ शौचालय’ अभियान को सराहा!

172
Appreciation of Indore's Campaign

Appreciation of Indore’s Campaign : केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव ने इंदौर के ‘सेल्फी विथ शौचालय’ अभियान को सराहा!

लखनऊ में इंदौर के काम की गूंज, सभी ने कहा कि ये गजब का काम किया!

Lucknow : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर में किए गए काम की लखनऊ में गूंज हुई। इस मौके पर भारत सरकार की संयुक्त सचिव ने कहा कि इंदौर ने गजब का काम किया। भारत सरकार के ‘क्लीन टॉयलेट कैंपेन’ के तहत पूरे देश के शहरों के प्रतिनिधियों की 2 दिन की वर्कशॉप लखनऊ में आयोजित की गई।

WhatsApp Image 2024 11 22 at 10.28.10

इस वर्कशॉप को बुधवार को केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने संबोधित किया और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर में नगर निगम ने जो काम किया, वह अद्भुत है। ऐसा काम देश के किसी अन्य शहर में नहीं हुआ। उन्होंने इंदौर के काम की पूरे देश के शहरों के प्रतिनिधियों के सामने तारीफ की।

Also Read: Fine for Putting up Posters : सरकारी संपत्ति पर अंग्रेजी क्लास का पोस्टर लगाने पर ₹5 हजार का जुर्माना ठोका 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर नगर निगम ने यह तय किया था कि शहर के नागरिक सार्वजनिक सुविधा घर पर जाकर वहां से अपनी सेल्फी लेंगे और उसे सेल्फी को ऑनलाइन अपलोड करेंगे। निगम ने 1 दिन में 1 लाख सेल्फी अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया था। यह लक्ष्य दिन खत्म होने के डेढ़ घंटे पहले ही पूरा हो गया। पूरे देश में केवल इंदौर नगर निगम ऐसा नगर निगम है जिसके द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर पूरे देश में एक ब्रांड का काम करता है, जो दूसरे शहर सोच भी नहीं पाते वह इंदौर शहर करके दिखाता है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। इस बार भी विश्व शौचालय दिवस पर ऐसा ही हुआ। यह उपलब्धि इंदौर शहर के नागरिकों के कारण मिली है।

Also Read: CM Mohan Yadav’s VC: मुख्यमंत्री आज VC के माध्यम से करेंगे कमिश्नर कलेक्टर्स पुलिस कमिश्नर और जिलों के SP सहित प्रमुख अधिकारियों से चर्चा