APS Gaharwar Took Over As Corporation Commissioner: गहरवार ने किया रतलाम निगमायुक्त का पदभार ग्रहण

938

APS Gaharwar Took Over As Corporation Commissioner: गहरवार ने किया रतलाम निगमायुक्त का पदभार ग्रहण

Ratlam : ए.पी.एस गहरवार ने आज नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया।उन्होंने नगर निगम पहुंचकर सबसे पहले महापौर से मुलाकात की।इसके बाद वह अपने चेंबर में पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत चार्ज लिया।इस दौरान निगम उपायुक्त विकास सोलंकी,सिटी इंजीनियर सुरेश चंद्र व्यास,जी.के. जायसवाल एवं अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।मंगलवार शाम को नवागत निगमायुक्त को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग से आदेश जारी हुए थे।गहरवार सतना से रतलाम आएं हैं।रतलाम में पदस्थ निगमायुक्त हिमांशु भट्ट को नगरीय विकास एवं आवास विभाग सागर का उपसंचालक बनाया गया है।