
Archana Tiwari Found : नर्मदा एक्सप्रेस से गायब हुई अर्चना तिवारी का पता चला, उसने घर वालों को फोन करके लोकेशन बताई!
Bhopal : इंदौर से राखी का त्योहार मनाने अपने घर कटनी जा रही लॉ की छात्रा अर्चना तिवारी का पता मिल गया। उसने घर वालों को फोन करके अपनी जानकारी दी। लेकिन, परिवार ने यह जानकारी सबके साथ शेयर नहीं की, सिर्फ पुलिस को यह जानकारी मिली है। इसके अलावा उनके परिवार से जुड़े कांग्रेस नेता अंशु मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अर्चना ने परिवार वालों को फोन करके अपने बारे में जानकारी दी। उसी लोकेशन के आधार पर पुलिस उसे लेने रवाना हो गई। लेकिन, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई की अर्चना कहां है! लेकिन, अपुष्ट जानकारियां बताती है कि वह ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं है।
अभी पुलिस ने भी यह नहीं बताया कि अर्चना तिवारी कहां है! अभी तक उसने अपने बारे में जानकारी क्यों नहीं दी। संभव है कि उसने परिवार को यह बताया भी हो, लेकिन परिवार ने इस बात का सार्वजनिक खुलासा नहीं किया कि अर्चना ने उन्हें कहां से फोन किया। इस बात की जानकारी अर्चना के आने के बाद ही होगी। लेकिन, रेलवे एसपी राहुल लोढ़ा ने भी अर्चना का परिवार को फोन करने की पुष्टि की और बताया कि उसे लेने टीम रवाना कर दी गई है।
इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अर्चना ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। उसी ने अर्चना का इंदौर से कटनी तक का टिकट आरक्षण करवाया था। पुलिस ने उससे भी पूछताछ की। शायद इसीलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि अर्चना शायद ग्वालियर-चंबल एरिया में अभी तक रही।





