Armed Robbery in Nuh:हरिओम ज्वेलर्स की दुकान में सेंध, एक करोड़ रुपये के जेवरात ले उड़े चोर, CCTV में हुए कैद

115

Armed Robbery in Nuh:हरिओम ज्वेलर्स की दुकान में सेंध, एक करोड़ रुपये के जेवरात ले उड़े चोर, CCTV में हुए कैद

नूंह: शनिवार की रात पिनगवां कस्बे के मुख्य बाजार में चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया. दुकान का शटर तोड़ कर चोर करीब एक करोड़ रुपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. चोरी सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.2025 12image 15 38 129114403chor

मुख्य रूप से चांदी का सामान चोरी किया गया है, कुल नुकसान करोड़ों में होने का अनुमान है. रात करीब साढ़े तीन बजे वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने दुकान के सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे कर दिया, लेकिन पास के अन्य कैमरों में करीब आधा दर्जन चोर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो जेवरात लेकर अनाज मंडी की तरफ भागते नजर आ रहे हैं. अनुमान है कि चोरों की कुल संख्या दर्जन भर के आसपास हो सकती है.

पिनगवां थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर और उसके आधार पर जुटाए सबूतों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इलाके में चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस वारदात की जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक ये आकलन नहीं किया गया है कि कितने के आभूषण दुकान से चोरी किए गए हैं.पुलिस ने बताया कि “बड़ी वारदात हुई है. सीसीटीवी फुटेज में 6 संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं. हादसे के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, कुल कितने रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं. इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल गलियों में पुलिस की तरफ से गश्त बढ़ाया जाएगा.” नूंह पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.

भिण्ड पुलिस ने किया अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, जयपुर से चल रहे थे नेटवर्क, करोडों के लेनदेन का खुलासा