Arms Smuggler : 23 कट्टे, पिस्टल और 10 कारतूस बरामद, 5 को पकड़ा

प्रदेश के कई जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया

1096

Indore : क्राइम ब्रांच ने दो कार्रवाई में 5 हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर इनके पास से 23 कट्टे व पिस्टल के साथ ही 10 कारतूस भी बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों पर पहले से ही कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि सूचना पर सिकलीगर हरपालसिंह चावला पिता महेंद्रसिंह चावला निवासी ग्राम बारिया गंधवानी (धार), इम्म्मू उर्फ इमरान उर्फ काला पिता जफर निवासी पत्थरमुंडला, जफर पिता शकील खान निवासी बलाई मोहल्ला, सिमरन पिता कैलाश पंवार निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी को पकड़ा। इनके कब्जे से 19 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल एवं देसी कट्टे) और 8 कारतूस बरामद किए गए।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया। साथ ही इनका अपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर आदतन सिकलीगर हरपाल के विरुद्ध आर्म्स तस्करी के दो अपराध एवं आरोपी इमरान के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, जुआ, आर्म्स जैसे गंभीर अपराध और आरोपी जफर के विरुद्ध तीन अपराध पहले से दर्ज पाए गए। इनके खिलाफ अपराध शाखा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि इसी तरह सूचना पर संयोगितागंज थाना क्षेत्र से चंदन पिता शंकरलाल निवासी जयप्रकाश वार्ड पिपरिया, होशंगाबाद को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 4 अवैध फायर आर्म्स (32 बोर देसी कट्टे) एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ करते आरोपी चंदन के द्वारा प्रदेश के कई जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया गया। उसके खिलाफ संयोगितागंज पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।