
Arms Smuggler Arrested : 10 हजार का इनामी हथियार तस्कर आजाद गिरफ्तार, जंगलों में बनाता था देशी पिस्टल-कट्टे!
Indore : शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश आजाद सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया, जो जंगलों में देशी पिस्टल और कट्टे बनाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था।
इससे पहले उसके साथी हिरमल चौहान की गिरफ्तारी के दौरान 10 देशी पिस्टलें, दो जिंदा राउंड, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। पूछताछ में हिरमल ने खुलासा किया था कि ये हथियार आजाद सिंह बनाता था।
आजाद सिंह घटना के दिन से ही फरार था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त (अपराध) द्वारा ईनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है और अब उससे पूछताछ कर अन्य तस्करों और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। कार्रवाई थाना अपराध शाखा में दर्ज अपराध धारा 25 (1) (AA) 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई।





