Arms Worshiped with Vedic Chants : विजयादशमी पर पुलिस लाइन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा, हर्ष फायर किया! 

MSME मंत्री काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम!

275

Arms Worshiped with Vedic Chants : विजयादशमी पर पुलिस लाइन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा, हर्ष फायर किया! 

Ratlam : विजयादशमी अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के अवसर पर मंत्री महोदय चैतन्य काश्यप, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीएम आरएस मंडलोई, एडीएम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, फॉरेंसिक ऑफिसर अतुल मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, एसडीओपी अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात अनिल राय, डीएसपी अजाक अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, सूबेदार श्रीमती मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने पूजन मे भाग लिया। इसी प्रकार जिले की सभी थाना चौकी में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र और वाहनों का पूजन किया गया।

IMG 20241013 WA0218

कार्यक्रम में पूजन का विशेष महत्व रहा, पुलिस गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया। जहां जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीयों- कर्मचारीयों ने शस्त्र पूजन एवं मां दुर्गा की आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सद्भावना की कामना की!

IMG 20241013 WA0217