Arrested for Demanding Money from IAS Officer: IAS अनीता यादव से 5 करोड़ मांगने वाला पकड़ाया!
Gurugram : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में चल रहे मामले को सेटल कराने के नाम पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनीता यादव से 5 करोड़ रुपए मांगने वाले ऋषि को सेक्टर-50 थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। वह उदयपुर (राजस्थान) का रहने वाला है। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसने आरोप स्वीकार किया इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
शुरुआती पूछताछ के मुताबिक उसका किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है। वह कुछ दिनों से गुरुग्राम में ही रह रहा था। उसे कहीं से पता चला कि आईएएस अनीता यादव का मामला ACB के पास है। वह फोन करके मोटी रकम वसूल सकता है। यही सोचकर उसने फोन किया था। वैसे पूरी सच्चाई छानबीन से सामने आएगी।
सेक्टर-50 थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक 3 मार्च को ऋषि ने आईएएस अनीता यादव को फोन करके कहा था कि 5 करोड़ रुपए देने पर ACB की जांच से आपका नाम हटा दिया जाएगा। इस पर अनीता यादव ने कहा था कि जब उन्होंने गलत किया ही नहीं है, तो फिर उनका नाम ऐसे ही हट जाएगा। इस पर उसने फोन काट दिया था।
अगले दिन फोन करके कहा था कि पैसे देने पर ही मामले से नाम हटेगा। पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उसने अपना नाम बताने के साथ ही नंबर भी नोट कराया था। इसी आधार पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने छानबीन करते हुए उसकी पहचान की।
*मामले को लेकर पुलिस ने ये कहा*
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि पहचान होते ही उसे नोटिस कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान साफ हो गया कि उसे फोन करके पैसे मांगे थे। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक की छानबीन के मुताबिक उसका किसी राजनीति पार्टी से संबंध नहीं है। उसने किसी नेता के कहने पर पैसे नहीं मांगे थे बल्कि सारी उसकी अपनी प्लानिंग थी। गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल को नियमों के विरुद्ध एचएसवीपी द्वारा जगह उपलब्ध कराने की जांच एसीबी की गुरुग्राम टीम कर रही है। अनीता यादव गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक के पद पर कार्य कर चुकी हैं।