Art Director Suicide : फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड किया!
Mumbai : फिल्मों के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितीन देसाई ने बुधवार को अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर ली। यह सुनते ही बाॅलीवुड इंडस्ट्री शोक छा गया। कुछ दिन बाद ही उनका 58वां जन्मदिन था। नितिन की लाश मिलने से सनसनी मच गई है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की! नितिन देसाई ने 250 एड फिल्में, 180 ज्यादा फिल्में और लगभग 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया। वे लंबे समय से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे, समझा जा रहा है कि उन्होंने इसीलिए आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक, जांच के लिए नितीन देसाई का मोबाइल फोन फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। उस फोन से जो भी डाटा डीलीट या गायब हुआ है, उसे रिकवर किया जाएगा। अगर कोई भी शक के घेरे में आता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बताते हैं कि नितिन देसाई ने बैंक से 180 करोड़ का लोन लिया था, जो ब्याज समेत बढ़कर करीब 250 करोड़ रुपए हो गया। बताया जा रहा है कि नितिन ने जिस कंपनी से लोन लिया था, उस कंपनी ने रिकवरी के लिए कानूनी कदम भी उठाए थे। इसके अलावा कंपनी ने रायगढ़ कलेक्टर को लेटर लिखकर नितिन के एनडी स्टूडियो का कुछ हिस्सा जब्त करने में मदद की मांग की थी।
नितिन की यादगार फिल्में
नितिन देसाई ने कई फिल्मों में अपने आर्ट से जान डाल दी थी। नितिन की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उसमें हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोधा अकबर, प्रेम रत्न धन पायो और ‘लगान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट को और भव्य बनाने का काम नितिन के हाथों में था जो स्क्रीन पर बखूबी दिखा। अपने करियर में नितिन ने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ मिलकर काम किया।
फ़िल्मी दुनिया में शोक की लहर
हेमा मालिनी ने नितिन देसाई के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। हेमा ने लिखा ‘सुबह की शॉकिंग खबर, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे. बेहद अच्छे इंसान थे। कई प्रोजेक्ट्स में उनके साथ काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है। वे जहां रहे शांति से रहे।’ संजय दत्त ने ट्वीट किया ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। एक शानदार कला निर्देशक और एक अच्छे दोस्त, भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मरणीय रहा। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर आज लॉन्च होना था, लेकिन अक्षय कुमार ने इसे पोस्टपोन कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया। यह बहुत बड़ा नुकसान है। सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे।