सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अरूण यादव फिर सक्रिय, सहकारी कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचे

1310

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अरूण यादव फिर सक्रिय, सहकारी कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचे

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अरूण यादव फिर सक्रिय, सहकारी कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचे, पेट्रोल डीजल के लगातार प्रतिदिन बढ रहे भाव पर लिया सरकार को आडे हाथ, शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती के साथ कहकर किया कटाक्ष

खरगोन: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अब करीब 6 माह से चुप्पी साधकर बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव फिर सक्रिय हो गये है। अपने ग्रह जिला मुख्यालय खरगोन पर नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगो को लेकर एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे सहकारी समिति के कर्मचारियों के बीच अरुण यादव पहुंच गये। इस दौरान अरूण यादव ने कांग्रेस की ओर से सहकारी कर्मचारियों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अरुण यादव को सहकारी कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। अरूण यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहाॅ की कांग्रेस पार्टी सहकारी कर्मचारियों के साथ है। इनकी मांगो को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखेगे। रजिस्ट्रार से मुलाकात करेगे।

अरुण यादव ने देश में लगातार पेट्रोल डीजल के प्रतिदिन बढ़ रहे दाम पर मोदी सरकार को जमकर आडे हाथ लिया। अरूण यादव का कहना था की

पेट्रोल डीजल के भाव चुनाव आते ही कम हो जाते है। फिर चुनाव खत्म होते ही भाव बढ़ा दिए जाते है। इस अवसर पर क्रूड आइल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाव कम होने के बाद पेट्रोल डीजल के भाव बढने पर यादव ने सवाल उठाए। और आरोप लगाया की केंद्र सरकार सीधे सीधे लोगों के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है।

चर्चा के दौरान शराबबंदी के सवाल पर कटाक्ष करते हुए अरूण यादव का कहना था की हम पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ है। गौरतलब है की अरूण यादव अब सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सक्रिय हो गये है। अरूण यादव अब पूरे प्रदेश में दौरे की शुरूवात करने जा रहे है।