Arvind Chaturvedi is no more: मीडिया विशेषज्ञ अरविंद चतुर्वेदी का निधन
भोपाल: जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अपर संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संस्थापक कार्यपालक निदेशक एवं बाद में महानिदेशक रहे श्री अरविंद चतुर्वेदी का आज सुबह देहावसान हो गया। वे 90 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इंडिया भोपाल चैप्टर के आप संस्थापक अध्यक्ष रहे । दिवंगत चतुर्वेदी का अंतिम संस्कार कल 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। पता E-3/264, कुसुम पार्क।
*मीडियावाला परिवार की और से सादर विनम्र श्रद्धांजलि।* 🙏🏻