Arvind Kejriwal Arrested : ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जेल से सरकार चलाएंगे!  

केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फौरन सुनवाई की मांग की! 

776

Arvind Kejriwal Arrested : ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जेल से सरकार चलाएंगे!  

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहले ईडी हेडक्वार्टर लाया गया। यहीं RML अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम मेडिकल टेस्ट करेगी। ईडी हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद हैं।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फौरन सुनवाई की मांग की है।

शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। इससे पहले गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी।

केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर जाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी को तलब किया।