Aryan Khan Drug Case: शाहरुख के बेटे सहित सभी 8 को 14 दिन के लिए जेल भेजा

865

Mumbai: Mumbai Drug मामले में आर्यन खान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। अदालत ने सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

अदालत ने NCB को रिमांड देने से मना करते हुए कहा कि हिरासत में रखकर पूछताछ की कोई जरुरत नहीं है। साथ ही आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने अदालत में Bail Application (जमानत याचिका) भी दाखिल की है। जमानत की सुनवाई Special NDPS (स्पेशल एनडीपीएस) कोर्ट में होगी।

उल्लेखनीय है कि जाने-माने फ़िल्म कलाकार शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात मुम्बई में एक क्रूज़ पर रेव पार्टी के दौरान पकड़ा था।

उसके साथ 7 और दोस्तों को Drug का नशा करने, अवैध रूप से Drug रखने के आरोप में पकड़ा गया था। NCB ने इन्हें रविवार को अदालत में पेश किया था। जहाँ उसे एक दिन रिमांड मिली, बाद में रिमांड अवधि 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई। आज फिर NCB ने आरोपियों को अदालत में पेश करके फिर रिमांड मांगा था। लेकिन, अदालत ने NCB को रिमांड नहीं देते हुए सभी को जेल भेज दिया। Aryan के वकील ने जमानत याचिका दायर की है।